Wednesday, 7 May 2014

Supertech is safer now for time



नई दिल्ली



 सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा में रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के 40 मंजिला दो टावरों को गिराने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है। हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली कई याचिकाएं सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली है। कोर्ट ने सुनवाई होने तक यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया।

नोएडा के सेक्टर 93ए के दो अंडर-कंस्ट्रक्शन 40 मंजिला टावर गिराने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के ऑर्डर को बिल्डर सुपरटेक, नोएडा अथॉरिटी और कई बायर्स ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने इन याचिकाओं पर कई नोटिस भी जारी किए। कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने तक सुपरटेक द्वारा किसी भी फ्लैट की बिक्री या ट्रांसफर पर रोक लगाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि वह इमारत की ऊंचाई की जांच भी करेगा।

इन दो टॉवरों में 857 अपार्टमेन्ट हैं। इनमें से करीब 600 फ्लैट पहले ही बेचे जा चुके हैं। ये टॉवर सुपरटेक के एमेरल्ड कोर्ट परियोजना का हिस्सा हैं। सुपरटेक कंपनी ने अपनी याचिका में कहा था कि इन टावरों का निर्माण भवन के मंजूर नक्शे के अनुरूप किया गया है और इसमें किसी प्रकार के नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 11 अप्रैल को इन दो टॉवरों को गिराने का आदेश देने के साथ ही कंपनी को फ्लैट खरीदने वालों को उनकी रकम लौटाने का निर्देश दिया था।

http://www.jaghey.com
https://www.facebook.com/JagheyCom
https://www.facebook.com/pages/Jagheycom/164883643709057
https://www.facebook.com/pages/Property-Management-System/583824335009437
https://www.facebook.com/pages/Jaghey/1380977035468726
https://www.linkedin.com/pub/jaghey-com/83/905/b1b
https://twitter.com/JagheyCom
https://plus.google.com/u/0/b/104710476648547840752/

No comments:

Post a Comment